कानपुर में यूपी सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाइयां को बंद करने की एडवाइजरी जारी करी गई

यूपी सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाइयां को बंद करने की एडवाइजरी जारी करी गई थी। फिर भी लोग दवाइयां के माध्यम से नशा कर रहे हैं और शहर के कई इलाकों में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं और खुले आम नशीली दावों को धड़ल्ले से बेचने का कारोबार चल रहा है। ऐसे में जिला अधिकारी के पास शिकायतकर्ता ने मस्वानपुर में संचालित हो रहे ओम और कामदगिरि मेडिकल स्टोर की शिकायत दर्ज की। शिकायत के बाद जिला अधिकारी ने औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच छापेमारी शुरू की।
औषधि विभाग की निरीक्षक रेखा सचान ने बताया कि डीएम के पास आए शिकायती पत्र के आधार पर मस्वानपुर क्षेत्र में संचालित ओम और कामदगिरि मेडिकल एंड जनरल स्टोर में औचक निरीक्षण किया गया। ओम मेडिकल स्टोर में दवाओं का स्टॉक और जरूरी कागजात सही मिले। वही कामदगिरि इंजेक्शन मेडिकल स्टोर में छापे के दौरान भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन मिले। कामदगिरि मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित पाया गया। कई लिफाफे में नशे की दवा से भरे हुए इंजेक्शन भी मिले। जिन्हें जप्त कर लिया गया है। दो सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। करीब 10 हजार के नशे के इंजेक्शन सील करके संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है