जनपद कानपुर देहात में दिनांक 04.12.2024 से 03.01.2025 तक ‘विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

जनपद कानपुर देहात में दिनांक 04.12.2024 से 03.01.2025 तक ‘विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम मनाया जा रहा है। आज दिनांक 04.12.2024 को श्रीमती लक्ष्मी एन०, मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र-शहजादपुर में फीता काटकर विटामिन ए कार्यकम का शुभारम्भ किया तथा उपकेन्द्र शहजादपुर में 134 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायी गई। शुभारम्भ के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०के० सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० आशीष बाजपेयी, सामु०स्वा० केन्द्र अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा० आई०एच० खान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार, प्रतिरक्षण अधिकारी श्री नरेन्द्र तिवारी, यूनीसेफ श्रीमती सना परवीन, वैक्सीन इंचार्ज श्री अवधेश कुमार, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के श्री सुशील कुशवाहा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम में जनपद के 09 माह से 01 वर्ष तक के 19964 बच्चों को 01 एम०एल० तथा 01 वर्ष से 05 वर्ष तक के 157945 बच्चों को 02 एम०एल० विटामिन ए की खुराक पिलायी जानी है। कार्यक्रम की समीक्षा हेतु समस्त ब्लॉक में अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रुप में तैनात किया गया है।
विटामिन ए की कमी से दुष्परिणाम रतौंधी, अंधापन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, गंभीर तथा लम्बे समय तक बीमारियों का बने रहना, कुपोषण और मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो सकता है।
सभी सम्मानित जनता से अपील है कि नियमित टीकाकरण सत्रों पर अशा एवं ए०एन०एम० से सम्पर्क कर 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिंलवाकर अपने बच्चे को प्रतिरक्षित अवश्य कराये।
12 44/12/24 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात।
प्रतिलिपि – निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। 1. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, कानपुर देहात।
2. जिला सूचना अधिकारी कानपुर देहात को इस आशय के साथ प्रेषित कि जनपद के समस्त समाचार पत्रों में सूचना को निःशुल्क प्रकाशित करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। 3. संवाददाता, दैनिक/साप्ताहिक / पाक्षिक समाचार पत्र कानपुर देहात को इस आशय के साथ प्रेषित कि
अपने समस्त सम्मानित समाचार पत्रों में सूचना को प्रकाशित करने का कष्ट करें। 4. मीडिया प्रभारी, इलेक्ट्रानिक मीडिया, कानपुर देहात को इस आशय के साथ प्रेषित कि अपने समस्त सम्मानित इलेक्ट्रानिक मीडिया में सूचना को प्रसारित करने का कष्ट करें। 5. गार्ड फाइल।