पुलिस की छापेमारी अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 01 हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक लाइसेन्सी SBBL बन्दूक, 05 पूर्ण निर्मित तमंचा, 68 जिन्दा कारतूस , 69 खोखा कारतूस, 01 मैगजीन लोहे का कारतूस .32 बोर, 01 अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर, 02 मोटर साइकिल तथा अवैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 सामान व औजार बरामद किए गए हैं। मामले में SP हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा किया। वहीं टीम को 15 हजार इनाम देने की घोषणा की। बताया कि थाना प्रभारी सिधारी विरेन्द्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मूसेपुर व प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भदुली मूनी बाबा की कुटिया के पास बसवारी में पहुँचकर छापा मारा गया। जहाँ अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 05 अभियुक्तों को समय 02.30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अलग अलग सूनसान जगहों पर लगभग दो ढाई साल से कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेते हैं। इसके अलावा असलहा तैयार करने में जो सामान लगता है तथा कारतूस हम लोग रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव आजमगढ़ से लेते हैं जो इसी वर्ष गाजीपुर पुलिस द्वारा पकड लिया गया है। इस समय गाजीपुर जेल में बन्द है। साथ ही मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उम्र 50 वर्ष से लेते हैं, और असलहा तैयार करते हैं। हम लोग मिलकर यहां सूनसान जगह देखकर अपना काम करते थे। माल तैयार होने पर पंकज निषाद व रविकान्त उर्फ बड़क तथा मुंशी द्वारा बाइक से जगह जगह जाकर तैयार शस्त्र, कारतूस को अच्छे दामों पर जनपद आजमगढ़ व जनपद गाजीपुर व अगल बगल के जिलों में बेचा जाता था यही असलहा कारतूस बेचकर हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं। अवैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 बरामद सामान व औजार में 08 नाल 12 बोर, 09 रिपीट पिन, 13 खटका स्प्रिंग, 02 खटका, 01 भट्ठी लोहे की, 01 इलेक्ट्रिक कटर मशीन, 02 बसुली, 01 लोहे का ठीहा, 04 आरी ब्लेड ,10 छेनी छोटी बड़ी, 05 रेती, 04 हथौड़ा ,07 विभिन्न नम्बरों के रिन्च, 02 सड़सी, 02 पेंचकस, 02 अदद गिलमिट बरमा,01 लोहे की गुनिया, 02 किलोग्राम कोयला, 03 कटर ब्लेड, 01 अदद घिसाई पत्थर, 02 मोटी घिसाई ब्लेड है।