गलत नियत से घर में घुसने का विरोध करने पर आरोपी पक्ष ने घर पर चढ़ कर की मारपीट, एक की मौत, 3 जख्मी, 5 पर नामजद FIR दर्ज, 3 हिरासत में

आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछउर में बीती रात को विवाद हो गया। जिसमें घर में गलत नियत से घुसने का मामला बताया जा रहा है। आरोपी विजय उसके पिता शबद, पप्पू आदि लोगों के साथ जाकर पीड़ित पक्ष के घर पर पहुंच गया और मारपीट करने लगा। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान 40 वर्षीय रमेश पुत्र नगीना राम की मौके पर मौत हो गई। जबकि 50 वर्षीय रीना देवी पत्नी प्रेमचंद, 18 वर्षीय गुंजा पुत्री प्रेमचंद, अंकित 20 वर्ष पुत्र प्रेमचंद घायल हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रमेश घायल युवक, युवती के चाचा हैं। प्रेमचंद बाहर रहते हैं। मामले में पीड़ित रिश्तेदार कविता के अनुसार विजय जबरन पीड़ित परिवार के घर में घुस रहा था। इसकी शिकायत उसके पिता शबद से की गई तो उन्होंने कहा कि वह घुसेगा। इसके बाद विजय अपने रिश्तेदार महादेवा, पप्पू आदि को भी बुला लिया। रिश्तेदारों के आने के बाद विजय एक बार फिर धावा बोल दिया। बहन भाई व उनकी मां के घायल होने के बाद चाचा रमेश छुड़ाने गए लेकिन उनकी मौत हो गई। घटना के बाद जहां पीड़ित पक्ष में हो हल्ला मचा था वहीं आरोपी पिता पुत्र पुलिस के पास क्रॉस FIR के चक्कर में पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। वही मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हुई है। पुलिस घायल लोगों को सीएचसी ले गई। जहां पर रमेश गौतम की मौत हो गई। पुलिस शेष लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।