पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की करी निर्मम हत्या

( जालौन )
रिपोर्ट – सुधीर पाठक
बाहर से देर रात घर लौटे पति ने पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक स्थित में देख कर कर डाली दोनों की हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को पोस्मार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना से गांव में मचा इलाके में हड़कंप, गांव का ही रहने वाला है मृतक प्रेमी
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी की घटना
जिले के पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे