हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीन ने की आत्महत्या ।

0
WhatsApp Image 2024-12-06 at 13.54.34_4ddf3c62

बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर एक टीवी के मरीज ने आत्महत्या कर ली परिजनों नें मेडिकल कालेज स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुये ईलाज के अभाव में जान देने की बात कही है मामले में पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है

वीओ -दरअसल संभल जिले के थालिया वली गांव का रहने वाला सुभाष पुत्र किशन लाल को टीवी की बीमारी थी वह अपना इलाज कराने 3 दिसंबर को राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं आया था आज सुबह करीब 8बजे उसने टीवी वार्ड की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली घटना के बाद परिजनों नें मेडिकल स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाए है उनका आरोप है सांस उखड़ने के बाद वह स्टाफ से दवाई मांग करते रहे लेकिन स्टाफ नें उनकी नही सुनी परिजनों की विनती करने के बाद भी स्टाफ ने दवाई नही दी पूरी रात दर्द से चीखने चिल्लाने के बाद सुबह आठ बजे खिड़की से कूदकर मरीज ने जान दे दी मरीज के पिता की विनती के बावजूद भी स्टाफ सोने चला गया
दर्द से परेशान और दवाई न मिलने के कारण मरीज ने मौत को चुना

 

वहीं मृतक की मरीज के बाद मेडिकल स्टाफ नें जानकारी देते हुये बताया की यह मरीज 3 दिसंबर को भर्ती हुआ था इसकी टीवी की दवाई चल रही थी आज सुबह जब उसके पिता काउंटर पर दवाई लेने गये थे उसी दौरान उसने मास्क हटाकर खिड़की से कूदकर जान दे दी आज सुबह एक मरीज की मौत हुई थी जिससे वह ज्यादा घबराया हुआ था ऐसा नही होना चाहिये था घटना दुखद है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *