भदोही- सनातनी आस्था में परम्परागत उत्पाद से हाजिरी लगायेंगें भदोही के हुनरमंद जेल बंदी बुनकर

भदोही- सनातनी आस्था में परम्परागत उत्पाद से हाजिरी लगायेंगें भदोही के हुनरमंद जेल बंदी बुनकर
‘लोगो’ व अन्य धार्मिक छवि पर उकेरी जा रही खूबसूरत कालीन महाकुंभ 2025 में की जाएगी भेंट
प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ में जेल कारागार भदोही के उत्पाद का स्टॉल भी लगेगा
भेंट करने व स्टॉल लगाने हेतु जेलबंदियों द्वारा बनाई जा रही आकर्षक मखमली कालीन
धार्मिक, देवी-देवताओं की प्रतिमा, जानवरों के छवियों पर विविध प्रकार के कालीनों की हो रही बुनाई
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में शोभा बढ़ा रही है भदोही के जेलबंदियो द्वारा निर्मित हैंगिंग कालीन
निर्यातकों के जरिये विदेशों तक रंगत बिखेर चुकी है भदोही के जेलबंदियों द्वारा निर्मित कालीन
जेल प्रशासन द्वारा जनपदीय उत्पाद के संवर्धन हेतु किये जा रहे सतत प्रयास
उत्पाद के प्रोत्साहन व बिक्री के लिए जेल के बाहर संचालित हो रहा है आउटलेट
मौजूदा समय में 31 जेलबन्दी कर रहे हैं बुनकरी का काम, हो रही है टपटेड व हैंडनॉटेड कालीन की बनाई
अल्प संसाधन पर भारी पड़ रही महाकुंभ की आध्यात्मिक आस्था, उत्साह पूर्वक गलीचा बुन रहे बंदी
बुनकरों को कालीन बनाने के एवज में किया जाता है पारिश्रमिक का भुगतान, जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दी जानकारी