अर्टिगा कार सवारों को तेज रफ्तार डंपर न ने रौंदा,कार सवार पांच लोग घायल,हायर सेंटर किया गया रैफर

एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अमरोली रोड पर टपुआ गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने सामने से आ रही अर्टिगा कार को रौंद दिया।हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हुए हैं।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।घटना के बाद आस पास के लोगों ने सूचना डायल 112 को दी ।सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और अलीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है।पुलिस ने सभी घायलों को राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती करवाया है।चिकित्सकों ने पांचों कार सवार घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है।जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार सवार लोग पटियाली जनपद कासगंज से फर्रुखाबाद जा रहे थे तभी अमरोली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को रौंद दिया । प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।सड़क हादसे में कल्लू पुत्र गोकरण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी पटियाली,जदुनाथ पुत्र नेत्रपाल उम्र 60 वर्ष लिओढैया, रेनू पुत्री कल्लू सिंह,राखी पत्नी शिव प्रताप निवासी पटियाली ,कार चालक आसिफ पुत्र अब्दुल अजीज घायल हुए हैं।
कार सवार बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार ट्रक आया और कार में टक्कर मार दी कार में सात लोग सवार थे।पटियाली से फर्रुखाबाद किसी काम से जा रहे थे।पांच लोगों को चोटें आई हैं।
मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के अधीक्षक डॉक्टर सर्वेश ने बताया घायलों को अलीगंज अस्पताल लाया गया था।प्राथमिक उपचार दिया गया है।सभी घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।