देवरिया में कुभ मेले की तैयारी जोरों पर

देवरिया में कुंभ मेला को लेकर तैयारी जोरों पर है जहाँ रोडवेज की बसो की मरमत के साथ ही गेरूआ रंग में रंगी जा रही हैं रोडवेज बसें तो वही देवरिया रोडवेज डिपो कुंभ मेले की तैयारियों में जुट गया है। मेले में जाने वाली सभी बसें गेरुआ रंग में रंगी रहेंगी। बसों को रंगने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। डिपो में उपलब्ध बसों को गेरुये रंग में रंगा जा रहा है। कुंभ स्नानार्थियों को प्रयागराज ले जाने व ले आने के लिए स्पेशल बसों को संचालित किया जाना है। देवरिया डिपो की बसों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बसो की समस्या को दूर किया जा रहा है। कुंभ मेला मेला में जाने के लिए 12 जनवरी से बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। जिसमे देवरिया डिपो से भी 56 बसों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जाना है। हालांकि किस मेला बिन्दु से कितनी बसें संचालित होंगी, इसका आवंटन अभी नहीं किया गया है।