टीवी एक्टर्स के बेटे का मिला शव

0
टीवी एक्टर्स के बेटे का मिला शव

क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं अभिनेत्री सपना सिंह आज मुंबई से बरेली लौटीं तो इकलौते बेटे का शव देखकर फफक पड़ीं बेटे सागर का शव बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अधलखिया गांव के पास रविवार को बरामद हुआ 14 वर्षीय सागर आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा के पास रहता था और शनिवार को लापता हो गया था पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।

आपको बतादे की सागर के मामा ओमप्रकाश ने बताया कि सागर कक्षा आठ में पढ़ता था वह शनिवार को अपने दोस्त अनुज के साथ निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा रविवार को परिवार ने थाना बारादरी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई सोमवार को पुलिस ने अधलखिया गांव के पास एक शव बरामद किया जिसे सागर के परिवार ने पहचान लिया सागर के मामा ने आनंद विहार कॉलोनी के ही अनुज पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस की शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज में सागर,अनुज के साथ देखा गया था पूछताछ के दौरान अनुज ने बताया कि वह सागर और एक अन्य युवक के साथ था उन सभी ने नशा किया जिसके बाद सागर की हालत बिगड़ गई उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा और वह गिर पड़ा घबराहट में उन्होंने सागर का शव अधलखिया गांव के पास खाई में फेंक दिया बेटे की मौत की खबर सुनते ही सपना मुंबई से बरेली के लिए रवाना हो गईं पुलिस ने अनुज और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी सागर के परिवार ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *