यूपी के भदोही जिले से चौंकाने वाली खबर आई सामने

0
cdbcc59b-fb49-4095-9d7e-620c1984e648

जहां राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी ने जनपद में ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण कर सरकारी महकमें की नींद उड़ा दी है। जिला अस्पताल और भदोही महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भी खामियां ही मिली है या यूं कहे कि सरकारी अस्पताल ही मरीज़ बना हुआ है जिसे उच्चाधिकारी यो के द्वारा ठीक ढग से जांच की जरूरत है यहा मनमाने ढंग से चलता अस्पताल प्रबन्धन जिससे इलाज कराने आने वाले लोगो को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता अक्सर बाहर की दवाए लिखी जाती अस्पताल के डाक्टर कहते है की सरकारी दवाए ठीक ढंग से काम नहीं करती लोगों को मजबूरन वाहर की दवाए लेनी पड़ती है

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष को अस्पताल में चारों तरफ दुर्व्यवस्थाएं देख काफी नाराज़ दिखाई वहीं मौके पर मौजूद चंद डाक्टरों को इस बाबत कड़ी फटकार लगाई है और आगे ऐसा दुबारा होने पर कार्रवाई की बात कही है।

हालांकि भारत सरकार और प्रदेश सरकार से तमाम सुविधाएं दिए जाने के बावजूद सरकारी अस्पतालों में लापरवाही बदस्तूर जारी है। ऐसे में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा किए निरीक्षण और फटकार का असर जीरो है वहीं अस्पताल के सरकारी मशीनरी माखौल उड़ाना बदस्तूर जारी रखे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *