गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो मासूम लोगों को दुष्कर्म के षड्यंत्र में फंसा कर जेल भेजने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठने का काम किया करते थे।

पूरा मामला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी कर उनको जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक यह लोग पहले भी दिल्ली के एक युवक को दुष्कर्म के मामले एक युवक पर मुकदमा करवा चुके हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मुस्कान नामक युवती ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने एक जानकार को पुरानी रंजिश के चलते और उससे पैसे ऐंठने के लिए उस पर फर्जी दुष्कर्म का षड्यंत्र के तहत सूचना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसकी जांच जब पुलिस ने की तो पुलिस ने सारे सच खोल कर रख दिए।