खेत पर सिंचाई और रास्ते की मांग को लेकर धरने पर डटे किसान

0
64dff500-281c-469c-a777-b209104f8553

अंबाला हाईवे में किसानों की जमीन जाने के बाद किसानों की जमीन दो हिस्से में बट गई। जिसकी दूसरी तरफ किसान फसल की सिंचाई के लिए पानी की नाली एवं खेत पर जाने के लिए रास्ते की मांग कर रहे हैं। मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। सैकड़ो किसान मौके पर समाधान न होने तक धरना कर रहे हैं। किसान पहले भी इस संबंध में धरना दे चुके हैं। पूर्व में दिए गये आश्वासन के बाद भी आज तक समाधान नही हुआ।
शामली में थानाभवन क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर अर्पण पब्लिक स्कूल के पास से होकर गुजर रहे अंबाला हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव लतीफगढ़ एवं पट्टी नौगाव स्थित दर्जनों किसानों के खेत की कुछ जमीन का हिस्सा हाईवे में चला गया। किसानों की जमीन का बचा हुआ भूभाग दो हिस्सों में बट गया। जिसके बीच से हाईवे निकल रहा है। किसानों को अपने खेत पर दूसरी तरफ जाने के लिए रास्ता एवं फसल की सिंचाई के लिए पानी की निकासी की आवश्यकता है। किसान परिवारों के महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों सहित मौके पर सैंकड़ो लोगो ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि करीब आठ माह पहले भी उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था। मौके पर एसडीएम तहसीलदार, कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी पहुंचे थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि रास्ता एवं पानी की सिंचाई का समाधान किया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया था, लेकिन आश्वासन के बावजूद भी आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ जबकि ठेकेदार अपने निर्माण कार्य में लगा हुआ है। भविष्य में उन्हें अपने खेत पर जाने के लिए एवं सिंचाई करने के लिए समस्या का सामना करना पड़ेगा। उनके पास जमीन ही आजीविका का मुख्य साधन है। जिसके बिना उनके परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि अधिकारी आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन समाधान नहीं होता उनका धरना तब तक चलता रहेगा जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा। किसानों का समर्थन करने के लिए समाजसेवी एवं भाजपा जिला पंचायत सदस्य के पति मैनपाल सैनी भी मौके पर पहुंचे और किसानों के बीच बैठकर उनकी समस्या को सुना। उन्होंने भी अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। राज श्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी सोनी त्यागी ने किसानों से बात की और 2 दिन का समय मांगा है। समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। हालांकि किसानों का कहना की समस्या के समाधान तक उनका धरना चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *