अब बच्चे नहीं बना सकेंगे सोशल मीडिया अकाउंट , लेनी होगी माता-पिता की अनुमति

0
अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं बना सकते सोशल मीडिया अकाउंट_20250111_173737_0000

एक आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके हैं और ऐसे में सोशल मीडिया का दौर है युवा और बुजुर्ग ही नहीं बच्चे भी सोशल मीडिया में पूरी तरीके से खो चुके हैं सोशल मीडिया के फायदे के साथ ही इसमें कुछ नुकसान भी देखने को मिल रहें हैं । लेकिन अब भारत में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़त लेने होगी और हां केंद्र सरकार ने इसके लिए मसौदा भी तैयार कर लिया है ।अगर शोसल मीडिया पर आपके बच्चों का भी अकाउंट है तो यह खबर आप जरूर देखिए ।

आजकल अक्सर घरों में शिकायतें आती है कि बच्चे फोन पर व्यस्त रहते हैं और वह अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताते हैं जिससे उनकी सेहत पर भी असर पड़ता है । उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर देखने को मिल रहा है ।

जी हां इन सब परेशानियों को देखते हुए काफी वक्त से सरकार भी इसकी गंभीरता को लेकर काफी विचार कर रही थी ।जिसके फलस्वरूप अब भारत में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने से पहले अपने पेरेंट्स से इजाज़त लेनी होगी ।यहीं नहीं केंद्र सरकार ने इसे लेकर मसौदा जारी किया है ।इससे साफ है की नाबालिक बच्चे अब गुपचुप तरीके से सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आईडी नहीं बना पाएंगे ।

इस जानकारी को लेकर लखीमपुर खीरी के लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं और सरकार के फैसले की सराहना की है ।

इसके अलावा सोशल मीडिया के बढ़ते अपराध को लेकर आए दिन शिकायत भी साइबर क्राइम ऑफिस पहुंचती है जहां पर उनको तत्काल समाधान करने की कोशिश भी कीजाती है ।

दरअसल डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटक्शन एक्ट 2023 की धारा के नियमों में बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर कड़े प्रावधान किए गए हैं उसी के तहत अब पेरेंट्स की मंजूरी लेनी होगी ।

WHO के मुताबिक 10 फीसदी से ज्यादा नाबालिक बच्चे सोशल मीडिया के इस्तेमाल से नाकारात्मक रूप से प्रभावित हो रहे हैं ।

 

देखे पूरी खबर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *