हंडिया के हस्तशिल्प मेले में ग्राहक कर रहे जमकर मनपसंद खरीदारी

0
Screenshot_2025-01-21-10-32-30-62_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

प्रयागराज जनपद के कस्बा हंडिया में बहु प्रतीक्षित हस्तशिल्प प्रदर्शनी में ग्राहकों की काफी भीड़ लग रही है जहां पर ग्राहक अपनी मनपसंद सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बता दें कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हण्डिया ब्लाक प्रमुख महेंद्र कुमार मुन्ना सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया था जहां पर हस्तशिल्प प्रदर्शनी के आयोजक रहमान भाई समेत समस्त दुकानदारों के द्वारा माला पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया गया था। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा हंडिया के मानस हाल में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसका हण्डिया क्षेत्र वासियों को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है जहां पर एक से बढ़कर एक जरूरत की चीजों की उपलब्धता रहती है। प्रदर्शनी में पानीपत के कंबल जयपुर की जूतियां दिल्ली की कुर्ती मेरठ का खादी शर्ट दिल्ली का लोअर टीशर्ट आयुर्वेदिक दवाइयां लुधियाना का स्वेटर फाइबर आइटम सहारनपुर का फर्नीचर दिल्ली का किचन वेयर आजमगढ़ की साड़ियां रामपुर के कम्बल मुरादाबाद के किड्सवेयर खास तौर से ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे है। वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग झूला भी लगाया गया है जो बच्चों को काफी पसंद आ रहा है।

 

 

 

देखें पूरी खबर

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *