बसंत पंचमी के अवसर पर जिला कारागार में कैदियों के बीच कराई गई प्रतियोगिताएं

कानपुर देहात जिला कारागार में आज “बसंत पंचमी के दिन ‘जेल दिवस” के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों ने प्रतिभाग किया । जेल दिवस पर जिला कारागार में शतरंज, रस्साकसी, कबड्डी व किकेट का आयोजन हुआ जिसमें बंदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही आयोजित खेल शतरंज प्रतियोगिता में अहाता संख्या 1-2 विजयी रहा, रस्साकसी प्रतियोगिता में अहाता संख्या 5-6 विजयी रहा, कबड्डी प्रतियोगिता में सर्किल टीम विजयी रही तथा किकेट प्रतियागिता में राईटर पैंथर टीम विजयी रही। सभी विजेता टीमों को कारागार अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी खेल प्रतियोगितायें खुशनुमा एवं अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुयी।