पुखरायां में फिर लगाया गया नेत्र शिविर ; कई लोगों की आंखों का कराया है निःशुल्क उपचार ; जानें अब कब लगेगा शिविर

0
IMG-20250203-WA0057

कानपुर देहात के पुखरायां स्थित संत श्री सुआ बाबा मंदिर में लगा निशुल्क नेत्र शिविर ।

कानपुर देहात के पुखरायां कस्बा स्थित संत श्री सुआ बाबा मंदिर में श्री ओमर वैश्य सेवा समिति पुखरायाॅ द्वारा आयोजित निशुल्क 117 वाॅ नेत्र शिविर लगाया गया । जिसमे शंकरा आई हॉस्पिटल चौबेपुर कानपुर से आई टीम के द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया । टीम मे शंकरा आई हास्पिटल चौबेपुर कानपुर से आये हॉस्पिटल हेड मि.राहुल सिंह डॉ पीनल, सहयोगी प्रिया ,सुजाता, सुष्मिता, अनुज, गोविंद, शिवमंगल,गौरव सिंह,शैलेन्द, द्वारा सम्पादित हुआ । जिसमें कि टीम ने 427 मरीजों को देखा शुगर ब्लड प्रेशर की जांच के बाद 347 मरीजो को मोतियाबिंद आप्रेशन के लिए चौबेपुर कानपुर निजी बस द्वारा ले जाया गया, । सभी मरीजों के लिए स्वल्पाहार (पुडी सब्जी) व डा: टीम का भोजन व चाय समाज सेवी श्री मती शारदा ओमर के द्वारा किया गया । वही गौरी शंकर ओमर ने दवा का सहयोग किया । इस दौरान शारदा ओमर, हरिकृष्ण ओमर ,राम जी ओमर, गौरीशंकर ओमर, श्याम जी ओमर उपस्थिति रहे। हमारे श्री हरीकिशन ओमर जी ने इस कार्यक्रम के सहयोग में Rs 2500 व चाय की व्यवस्था प्रदान किए इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद

अगला नेत्र शिविर 2 मार्च 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुआ बाबा मन्दिर परिसर पुखरायाॅ कानपुर देहात में होगा आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *