बलरामपुर में जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार ;1.43 लाख रुपये नकद, मोबाइल और बाइक समेत कई सामान बरामद

पुलिस ने जुआ खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गनवरिया में हफीज के बाग के पीछे तस्लीम के सूखे तालाब के किनारे जुआ खेला जा रहा है।
उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 फरवरी 2025 को छापेमारी की। मौके पर इस्तियाक पुत्र अब्दुल सकूर द्वारा बांस के खंभे लगाकर और पन्नी से घेरकर जुआ का अड्डा चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 1.16 लाख रुपये का माल फड़ और जामा तलाशी से 27,800 रुपये बरामद किए।
गिरफ्तार किए गए लोगों में रमजान, अब्दुल रहमान, दलजीत, महबूब आलम, महताब, झुर्री, राजकुमार उर्फ पप्पू, रशीद और इस्तियाक शामिल हैं। इनके पास से एक सीलबंद ताश की गड्डी, 52 ताश के पत्ते, चिट्ठियां, 8 मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना स्थानीय में मुकदमा संख्या 27/2025 के तहत सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3/4 में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।