भदोही के सीतामढ़ी गंगा घाट पर भी हो रही जमकर भीड़ ,दूर दूर से आ रहे श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी

प्रयागराज काशी और प्रयाग के मध्य स्थित सीतामढ़ी महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर मंगलवार को गुजरात से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर हिंदुस्तान अख़बार के पत्रकार गिरीश पाण्डेय ने गुजरात से आए महेंद्र प्रसाद और कौशिक जोशी से बातचीत की।
श्रद्धालुओं ने बताया कि वे पहले भी दो बार उत्तर प्रदेश आ चुके हैं, लेकिन सीतामढ़ी आने का यह पहला अवसर था। यहां आकर वे स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि आश्रम, सीता समाहित स्थल और माता सीता के भव्य मंदिर में दर्शन-पूजन कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
इस दौरान उन्होंने हिंदुस्तान की सबसे ऊंची 108 फीट की हनुमान प्रतिमा के दर्शन भी किए और इसकी भव्यता से अभिभूत हो उठे। उन्होंने बताया कि 10 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश आने पर उन्होंने कई बड़े बदलाव देखे, खासकर सीतामढ़ी घाट की भव्यता ने उन्हें गुजरात के समुद्री तट द्वारका की अनुभूति कराई।
गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और भक्तिमय माहौल ने आस्था के इस केंद्र की पवित्रता को और अधिक जीवंत बना दिया।