International Childhood Cancer Day हर साल 15 फरवरी को क्यों मनाया जाता है , जानें कारण …

0
Add a subheading_20250215_021131_0000

International Childhood Cancer Day (ICCD) हर साल 15 फरवरी को मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में बचपन में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे प्रभावित बच्चों व उनके परिवारों को समर्थन देना है।

 

इस दिन को मनाने के कारण:

1. जागरूकता बढ़ाना – लोगों को बचपन के कैंसर के लक्षण, समय पर इलाज और इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी देना।

 

2. समर्थन और सहानुभूति – कैंसर से जूझ रहे बच्चों और उनके परिवारों को मानसिक और आर्थिक सहायता प्रदान करना।

 

3. बेहतर इलाज और रिसर्च को बढ़ावा – कैंसर के नए इलाज और अनुसंधान को प्रोत्साहित करना, ताकि सभी बच्चों को सही समय पर उचित उपचार मिल सके।

 

4. समान अवसर दिलाना – दुनिया भर के सभी बच्चों को कैंसर का उचित और किफायती इलाज उपलब्ध कराना।

 

 

इस दिन को Childhood Cancer International (CCI) ने वर्ष 2002 में शुरू किया था और अब यह 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है। इसका प्रतीक गोल्ड रिबन (Golden Ribbon) होता है, जो बचपन के कैंसर के खिलाफ जागरूकता का प्रतीक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *