पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन..

0
IMG-20250222-WA0003

कानपुर देहात के पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय में चल रही वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आज दूसरे दिन बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें उत्कर्ष द्विवेदी प्रथम ,अमन गौतम द्वितीय और मोहम्मद शोएब तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक प्रतियोगिता में अनुज सचान प्रथम विपिन कुमार द्वितीय और शनि तीसरे स्थान पर रहे। हैमर थ्रो प्रतियोगिता में अनुज कुमार प्रथम अमन गुप्ता द्वितीय विपिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला जिसमें टीम ए ने टीम बी को 10/6 के अंतर से पराजित किया।

वही बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाला फेंक में दिव्या सिंह चौहान ने 19.56 मीटर से अधिक दूरी पर भाला फेंक कर प्रथम स्थान पाया । छाया देवी ने 18.41 मी दूरी पर भाला फेंक कर दूसरा स्थान अर्जित किया। किरण देवी ने 15.84 मी दूर भला फेक कर तीसरे स्थान पर रही ।

200 मीटर दौड़ में शिवानी बीए थर्ड ईयर प्रथम स्थान पर रही । शिवानी बीए पार्ट वन द्वितीय स्थान, छाया देवी बीए पार्ट वन तृतीय स्थान पर रही।

400 मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम दीपांशी कुशवाहा द्वितीय अनन्या तृतीय स्थान पर रही।

खो खो प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसे देख दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया, टीम बी ने टीम ए को पराजित कर प्रतियोगिता में विजय अर्जित की। इस अवसर पर मंत्री प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी क्रीड़ा प्रभारी डॉ हेमेंद्र सिंह प्रोफेसर मुकेश चंद द्विवेदी प्रोफेसर आरपी चतुर्वेदी , डॉ के के सिंह , डॉ पर्वत सिंह , डॉ जितेंद्र कुमार , डॉ निधि अग्रवाल , डॉ अंशुमन उपाध्याय , डॉ शिवनारायण यादव , डॉ इदरीश खान निर्णायक मंडल में जबकि क्रीड़ा प्रशिक्षक श्री संजय सिंह रेफरी की भूमिका में रहे।

 

 

Subscribe our YouTube channel 👇

https://youtube.com/@nation24news00

Follow us on WhatsApp 👇 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U

Follow us on X 👇

https://x.com/nation24news00?s=09

Follow us on Facebook 👇

https://www.facebook.com/share/14ztkJ1kgX/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *