पुखरायां के रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन कर किया गया पुरस्कार वितरण….

निबंध प्रतियोगिता में अयस्का प्रथम, शगुन साहू द्वितीय और अंतरा शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कन्हैया और तान्या प्रथम, राफिया , साहिबा खातून और शिवा साहू द्वितीय स्थान पर रहे।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंतरा शुक्ला प्रथम , साहिबा खातून द्वितीय और सहाना खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में सबनाज प्रथम , अमृता मिश्रा द्वितीय और खुशी गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं सलाद मेकिंग प्रतियोगिता में अनामिका प्रथम , अविका द्वितीय और अयस्का तृतीय स्थान पर रहीं।
महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें :
क्राफ्ट मेकिंग में अयस्का प्रथम, शबाना खातून द्वितीय सना तृतीय स्थान पर रही।
रंगोली प्रतियोगिता में सुंदर रंगोली रचाकर अविका प्रथम किरण द्वितीय नंदिनी तृतीय स्थान पर रही।
गायन प्रतियोगिता में अविका प्रथम अनामिका द्वितीय सपना तृतीय स्थान पर रही।
आशु भाषण प्रतियोगिता में शगुन साहू प्रथम शिवा साहू द्वितीय तान्या तृतीय स्थान पर रही।
नृत्य प्रतियोगिता में भूमि मित्तल प्रथम ईशा गौतम द्वितीय महक मित्तल तृतीय स्थान पर रही।
ग्रुप थीम में वंशिका प्रथम, एनसीसी कैडेट्स की टीम द्वितीय प्रिया की टीम तृतीय स्थान पर रही।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल प्रो मुरलीधर राम गुप्ता। विशिष्ट अतिथि कानपुर देहात लेखा परीक्षक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पूर्व प्राचार्य एसपी तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के मंत्री प्रबंधक श्रीप्रकाश द्विवेदी ने की।
कार्यक्रम का समापन होने पर वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता 2024- 25 एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024- 25 के विजेताओं को मेडल पहनाकर, ट्रॉफी देकर एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो मुरलीधर राम गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम एवं अनुशासन की आवश्यकता है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा विकसित भारत के लक्ष्य 2047 का जो सपना संजोया गया है उसको पूरा करने में विद्यार्थियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए विद्यार्थियों को एकता के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।
विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का प्रत्येक युवा राष्ट्र की धरोहर है किसी इमारत की बुनियाद यदि मजबूत होती है तो मंजिल का समय बड़ा लंबा होता है। यहां के विद्यार्थियों के अंदर जो प्रतिभा दिखाई दे रही है वह किसी मजबूत बुनियाद से कम नहीं है। पूर्व प्राचार्य डॉ एसपी तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य को केंद्रित कर जब हम कोई कार्य करते हैं तो सफलता हमसे दूर नहीं होती। यहां के विद्यार्थियों के अंदर जो सीखने की जिज्ञासा है वह निश्चित रूप से लक्ष्य केंद्रित दिखाई देती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो सविता गुप्ता ने समस्त प्रतिभागियों के परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि आज जिन विद्यार्थियों ने मंच पर आकर प्रतिभाग किया है निश्चित रूप से यह बड़े मंचों के हकदार हैं। क्रीड़ा प्रभारी ने क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों के परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम अंग है। जिसके बिना शारीरिक एवं मानसिक प्रगति संभव नहीं है।
प्राचार्य डॉ हरीश कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज जिस साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हुआ है यह बड़ी सुखद अनुभूति करा रहा है। क्योंकि इसमें न सिर्फ कीड़ा प्रतिभागियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागियों बल्कि महाविद्यालय को एकेडमिक स्तर पर ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तत्पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने का अवसर किसी सपने से कम नहीं। विद्यार्थी हमारी धरोहर हैं। इस धरोहर को आगे बढ़ाना हमारा नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए मंत्री प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे अंदर की प्रतिभा को निखारते है। हम सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो आरपी चतुर्वेदी, डॉ के के सिंह, डॉ पी पी सिंह, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ निधि अग्रवाल, डॉ अंशुमन उपाध्याय,इदरीश खान, श्री संजय सिंह मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन इग्नू समन्वयक डॉ पर्वत सिंह ने किया।
Follow us on WhatsApp 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U
Follow us on X 👇
https://x.com/nation24news00?s=09
Follow us on Facebook 👇
https://www.facebook.com/share/14ztkJ1kgX/