बस स्टैंड पर खड़ी तीन बसों में लगी आग

लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के पलिया बस स्टैंड पर बीती रात अज्ञात कारणों के चलते बसों में आग लग गई। आग इतनी भीषण तेज थी कि बसें और एक चाय व खाने का होटल जलकर राख हो गया।घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा तफ़री मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया।इन हादसों में दो लोग घायल हुए है।एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं जबकि दूसरे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।