बस स्टैंड पर खड़ी तीन बसों में लगी आग 

0
Screenshot_2025-02-26-12-19-04-71_7352322957d4404136654ef4adb64504

लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के पलिया बस स्टैंड पर बीती रात अज्ञात कारणों के चलते बसों में आग लग गई। आग इतनी भीषण तेज थी कि बसें और एक चाय व खाने का होटल जलकर राख हो गया।घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा तफ़री मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया।इन हादसों में दो लोग घायल हुए है।एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं जबकि दूसरे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *