टाइगर की दहशत…टाइगर की मौत …

वहीं बीती रात एक टाइगर जंगल से भटक कर से कई किलोमीटर दूर पलिया इलाके में मौजूद पलिया कोतवाली के सामने बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के पास पहुंच गया। वही कॉलेज के सामने टाइगर को देख पलिया कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों में अफरातफरी का माहौल हो गया । पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आनन फानन में पलिया वासियों को सुरक्षित रहने और घरों में रहने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी । हालांकि पलिया में टाइगर के पहुंचने से लोगों के चेहरे पर दहशत साफ दिखाई दे रही थी । अभी पलिया में टाइगर पहुंचने का मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ था कि एह ले सुबह ही पलिया रेंज से सटे गांव फुलवरिया में एक बाघ के द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने की जानकारी मिलने पर एक बार फिर लोगों के चेहरे पर दहशत दिखाई देने लगी है । बताया जा रहा है ग्राम फुलवरिया में देर रात टाइगर के द्वारा ग्रामीणों पर हमला कर दिया तो दूसरी ओर खेतों से सटे घर में पहुंचकर रतनलाल की पत्नी पर हमला कर दिया हालांकि इस हमले पर पत्नी को छुड़ाने के चक्कर में आक्रोशित पति व ग्रामीणों के द्वारा हमला करने से टाइगर की भी दर्दनाक मौत हो गई । उधर हमले में घायल महिला को स्थानीय सीएचसी लेकर जाएगा जहां से गंभीर रूप से घायल रतनलाल की पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।उधर घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने टाइगर के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।
देखें खबर