तीन बच्चो की मां को हुआ 4 बच्चो के पिता से प्यार… बच्चो को छोड़ मां अपने प्रेमी संग हुई फरार

0
IMG-20250226-WA0043

प्यार की कोई उम्र नही होती हैं अगर प्यार में किसी से नैना मिल जाए तो बात ही अलग है

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया कि सबको हैरान कर दिया।

आज कोतवाली मऊरानीपुर में एक वृद्ध महिला छोटे छोटे बच्चो को लेकर प्रार्थना पत्र लेकर आई और कहने लगी साहब मेरी बहू गांव के ही एक व्यक्ति के साथ विगत रात्रि घर का सारा सामान लेकर चली गई। मेरा लड़का बाहर मजदूरी करता है और हर महीने घर पैसा भेजता था पर बहु को यह अच्छा नही लगा ।

 

उसने अपने बच्चो व पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ भाग गई।

आरोप लगाया कि मेरी बहू को घर से भागने में गांव की एक महिला ने मदद की है। जिससे मेरे छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए। और परिवार बर्बाद हो गया।वृद्ध महिला व बच्चो ने पुलिस से बहू को तलाशने की गुहार लगाई। और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

देखे पूरी खबर 

 

Follow us on WhatsApp 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U

Follow us on X 👇

https://x.com/nation24news00?s=09

Follow us on Facebook 👇

https://www.facebook.com/share/14ztkJ1kgX/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *