कुराकाठ के पीडीए की चौपाल में समाजसेवी डॉ सुरेश चंद्र मौर्य ने मचाया तहलका

प्रयागराज जनपद के 258 विधानसभा क्षेत्र हंडिया के ग्राम सभा दुमदुमा में समाजवादी पीडीए जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य रहे जहां पर उनका उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं समेत सर्व समाज के लोगों के द्वारा माला पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया गया। बता दे कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाने एवं उन्हें संगठित करने के उद्देश्य से जोरदारी के साथ मुहिम चलाई जा रही है जिसको लेकर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव-गांव में जन पंचायत चौपाल के माध्यम से लोगों में समाजवादी पार्टी के प्रति रूझान पैदा करने एवं उनकी नीतियों को बताने का लगातार सफलतम प्रयास करने में जुट गए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर उपस्थित लोगों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो अगड़े पिछड़े दलित एवं अल्प संख्यक समाज के लोगों के हितों की बात करती है साथ ही साथ उनके प्रति सदैव चिंतनशील रहती है। कहा कि सर्व समाज के लोगों को एक जुटता के साथ एक प्लेटफार्म पर संगठित होकर आने की सख्त जरूरत है जिससे आगामी 2027 के चुनाव में विपक्षी पार्टियों के मंसूबे को फेल करते हुए उन्हें जड़ समेत उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है। इस दौरान डॉ सुरेश चंद्र मौर्य द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता को लेकर वरिष्ठ पत्रकार इसरार अहमद को माला पहनाकर शाल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश पासी द्वारा किया गया ।अध्यक्षता सभाजीत पाल द्वारा किया गया। आयोजक सेक्टर अध्यक्ष पवनेश यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पीडीए संगठन में शामिल करते हुए माला पहनाकर अभिनंदन किया गया साथ ही साथ शाल उढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष वृजलाल यादव असगर अली अंसारी वीरेंद्र पाल डॉ बी प्रसाद बिन्द, रमाकांत विश्वकर्मा बंगाली, सुरेंद्र यादव गुग्गु , हंसराज यादव, रमेश पासी डॉ बृजेश यादव, आशुतोष दुबे , अतर सिंह यादव, सूरज यादव, आकाश यादव धर्मराज यादव लालजी भारतीय अरविंद यादव अजीत कुमार बुधराम यादव नागेंद्र यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।