कानपुर देहात की अकबरबुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से लाखों का सामान बरामद हुआ जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

0
IMG-20241027-WA0004

कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 4 कि0ग्रा0 अवैध चरस (कीमत करीब 01 लाख रुपये) व 01 अदद मोटरसाइकिल नं0 UP77AM5882 (एमवी एक्ट के तहत सीज) बरामद किया गया।

कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 26.10.2024 को थाना अकबरपुर पुलिस टीम अकबरपुर पुल के नीचे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी कि तभी मुखबिर ने सूचना दी कि 01 व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल से ग्राम वंशनपुरवा मोड़ से होते हुए दुर्वासा ऋषि आश्रम की तरफ चरस लेकर जा रहा है उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना अकबरपुर पुलिस टीम ग्राम वंशनपुरवा मोड इटावा कानपुर हाईवे के पास पहुंची तो इटावा कानपुर हाईवे से लगभग 100 मीटर अन्दर ऋषि दुर्वासा आश्रम की ओऱ बुलेट मोटरसाइकिल से जाते हुए 01 व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गयी तो उस व्यक्ति ने अपना नाम बांके पुत्र राधेश्याम निवासी हारामऊ थाना रुरा कानपुर देहात बताया तथा उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर 04 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुआ। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरमादगी के आधार पर थाना अकबरपुर पर मु0अ0सं0- 502/2024 धारा 8/20 NDPS Act बनाम बांके पुत्र राधेश्याम निवासी हारामऊ थाना रुरा कानपुर देहात पंजीकृत किया गया। मोटरसाइकिल नं0 UP77AM5882 को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

 

Follow us on WhatsApp 👇 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VasURo3HVvTSWtzWUl3U

Follow us on X 👇 👇

https://x.com/nation24news00?s=09

Follow us on telegram 👇 👇

https://t.me/activeforever1

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *