कानपुर देहात में कोहरे ने दी दस्तक , हाइवे में रेंगते चले वाहन

कानपुर देहात में सर्दी का सितम शुरू होते ही कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया है । कोहरे के चलते आज हाइवे में धीरे धीरे वाहन रेंगते नजर आए । हाइवे में वाहन फॉग लाइट जलाकर चल रहे है । वही किसान खेत पर गेंहू की बुआई के लिये सर्द मौषम में खेतों पर डटे हुए है । वही कोहरे के चलते हाइवे महादसों का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है । कोहरे को देखते हुए कानपुर देहात जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से वाहन चलाने के निर्देश दिया है साथ वाहनों पर रेडियम लगाने के निर्देश दिए है । सियाराम (किसान )