पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

जनपद कानपुर नगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और उनके समर्थकों पर कानपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फजलगंज थाने में पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा लिखा है। विधायक ने फजलगंज थाने में समर्थको के साथ धरना दिया था। जिसके बाद से पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल कानपुर के आर्यनगर विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अपने समर्थकों के साथ बीते 8 नवंबर को फजलगंज थाने में धरना दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने फजलगंज थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ लिखा गया है।
पुलिस अधिकारी