साथ साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले और सात फेरे लेने वाले पति ने अपनी ही जीवन संगिनी को बेरहमी से रेता गला

बदायूं में
पत्नी का मर्डर
एंकर – साथ साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले और सात फेरे लेने वाले पति ने अपनी ही जीवन संगिनी को बेरहमी से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मर्डर की घटना को अंजाम देने वाला पति पूरी रात पत्नी की लाश को लेकर बैठा रहा और सुबह फरार हो गया। इस पूरी घटना का चश्मदीद उसका मासूम बेटा है जिसने हैवानियत की दास्तान बयान की।
V/o 1- मामला सदर कोतवाली इलाके के शिवपुरम गली नंबर 5 का है यहाँ अमित अपनी पत्नी स्वेता के साथ किराये के मकान मे रहता था जो अहमदाबाद से हाल ही मे आया था। वह मकान की शटरिंग का काम करता था मकान मालकिन के अनुसार इनमे अक्सर झगड़ा होता था इसलिए इनसे मकान खाली कराने को भी कह दिया था। बीती रात भी झगड़ा हुआ था। यह परिवार 12 अक्टूबर को ही मकान मे आया हेमलता, मकान मालकिन
V/o2- घटना के इकलौते चश्मदीद मृतिका स्वेता के बेटे ने बताया की मम्मी पापा के बीच झगड़ा हुआ था और पापा ने चाक़ू से मम्मी का गला काट दिया। मासूम की आँखों मे खौफ का मंजर अभी कैद है।
अनुभव, मृतिका का बेटा
V/o 3- पुलिस का कहना है मोहल्ला शिवपुरी में जो चौकी सरकारीगंज के अंतर्गत आता है आज सुबह ऐसी सूचना मिली कि एक महिला की गला रेट कर हत्या कर दी गई है। महिला के परिजनों द्वारा तहरीर दीं गई है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है। महिला का पति फरार है।
बाइट – अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी सिटी बदायूं