नो कर्फ्यू नो दंगा उत्तर प्रदेश में है सब चंगा

मिर्जापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे कहा की पहले उत्तर प्रदेश की पहचान माफिया कर्फ्यू और दंगों से होती थी परंतु आज उत्तर प्रदेश इन सबसे मुक्त है जो कर्फ्यू जो दंगा होता था आज़ उत्तर प्रदेश में है सब चंगा, उन्होंने कहा कि आज मां बहन और बेटियां मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करती हैं कि समाजवादी पार्टी सत्ता के दरवाजे तक ना पहुंच पाए
मिर्जापुर मझवा विधानसभा 397 के उपचुनाव हेतु आज ग्राम सभा चंदईपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचते ही उपस्थित जनसमूह को कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की शुभकामनाएं दी । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज नए भारत में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बन रहा है और उसके साथ ही उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है । समाजवादी पार्टी के शासन काल की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया कर्फ्यू और दंगों से होती थी परंतु आज उत्तर प्रदेश इन सबसे मुक्त है यूपी में अब दंगा नहीं हो रहा हैं उत्तर प्रदेश में है सब चंगा हैं।
डबल इंजन की सरकार प्रदेश में गरीब की सुरक्षा बेटियों की सुरक्षा और उनके उत्थान के बारे में प्रभावी ढंग से काम कर रही है समाजवादी पार्टी के राज्य में या तो सफाई के परिवार का विकास हुआ या फिर बड़े-बड़े गुंडे और माफियाओं का विकास हुआ कृष्णा राय के हत्या करने वाले माफिया सपा के गले का हार हुआ करते थे समाजवादी पार्टी के जंगल राज की वापसी ना हो इसके लिए मां बहन और बेटियां मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करती हैं की समाजवादी पार्टी कभी सत्ता के गलियारे तक न पहुंचने पाए समाजवादी पार्टी महिला सुरक्षा के लिए संकट है
सपा के शासन में नौकरियां निकलती थी तो चाचा भतीजे की जोड़ी साथ-साथ वसूली के लिए निकल जाती थी और लोगों से वसूली भी कर ली जाती थी और उन्हें नौकरी भी नहीं दी जाती थी उत्तर प्रदेश में इसी महीने 60200 पुलिस कर्मियों की भर्ती निकलने जा रही हैं जो पूरी तरह से पारदर्शी हैं और बगैर किसी वसूली के लोगों को नौकरी मिलेगी इनमें से 20% बेटियों की भर्ती भी प्रदेश सरकार ने सुनिश्चित की है
अपने संबोधन के अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से एनडीए भाजपा की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या के पक्ष में मतदान की अपील की साथ ही याद दिलाया कि आज की वोट की ताकत से यहां की संसद अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री हैं और इसी सीट से विधायक डॉक्टर विनोद बिंद अब भदोही के सांसद बन गए हैं महिला शक्ति का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी मां काली और मां अष्टभुजा की धरती तो है ही साथ ही साथ ऋषि मुनियों की भी धरती है ऐसे में महिला शक्ति की जीत यहां सुनिश्चित है।