खेत में काम कर रहे मजदूरों को एक युवती का सिर कटा शव पड़ा मिला

0
cime

यूपी के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव में भिखरा में उस समय हड़कंप मच गया जब बाजरा के खेत में काम कर रहे मजदूरों को एक युवती का सिर कटा शव पड़ा मिला , खेत में बाजरा की कटाई कर रहे मजदूरों ने शव देखकर बटाईदार को जानकारी दी , बटाईदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया , साथ ही धड़ से कुछ दूरी पर जमीन में दबा बाल विहीन सिर भी बरामद किया , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को खेत में शव के पास से मृतका के सिर के काटे गए बाल भी मिले। सूचना मिलते ही बिधूना सीओ भरत पासवान और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत हो रही है। फील्ड यूनिट मौके पर जांच कर रही है , मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , फील्ड यूनिट मौके पर आ चुकी है , मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी , घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है ।

यूपी के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखरा में बाजरा के खेत में कटाई कर रहे मजदूर उस समय भयाक्रांत हो गए जब उन्होंने बाजरा के खेत में एक अज्ञात युवती का सर विहीन धड़ (सर कटी लाश) देखी , मजदूरों ने इस घटना की जानकारी खेत के बटाईदार को दी , बटाईदार श्याम चंद्र ने पूरे मामले की जानकारी से बिधूना कोतवाली पुलिस को अवगत कराया ।

खेत बटाई पर लिए श्याम चंद बाजपेई पुत्र मुन्नीलाल बाजपेई निवासी भिखरा ने बताया कि लेबर काट रही थी बाजरा और हम खेत पर बैठे थे , मजदूरों ने खेत में मिट्टी (शव) देखी कि खेत में एक लड़की की मिट्टी (शव) पड़ी हैं। उसने हमें बुलाया और हमने भी देखा उसके बाद हम थाने चले गए और पुलिस को सूचना दी। सुबह का टाइम था कि मजदूर आई ही थी। खेत किरण प्रताप सिंह का है।

मौके पर पहुंची बिधूना कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी बिधूना के साथ साथ अपर पुलिस अधीक्षक और adm भी , खेत में जांच पड़ताल के दौरान धड़ से कुछ दूरी पर जमीन में दबा हुआ मिला बाल विहीन सर और कुछ दूरी पर बाल भी ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि आज दिनांक 16 .11.2024 को औरैया जनपद के थाना बिधूना के अंतर्गत भिखरा गांव में बाजरा के खेत में एक महिला की लाश मिली है प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक टीम द्वारा क्राइम सीन करते हुए बॉडी का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी बॉडी की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने की कोशिश जारी है पुलिस द्वारा। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *