रानी सेन जी को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का म.प्र (प्रदेश अध्यक्ष) नियुक्त किया गया

जिला सतना राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह जी के निर्देश अनुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला बिग पुनम सिंह जी के मार्ग दर्शन पर रानी सेन जी को म.प्र का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रानी सेन जी का कहना है,की हम संगठन को आगे और उचाई तक ले जायेंगे और संगठन को पुरे मध्यप्रदेश में और भी आगे बढाने का काम करेंगे जो हमे म.प्र का अध्यक्ष का कार्य भार सौपा गया है,हम उसे निष्ठा पुरवक हो कर कार्य भार करेंगे जिसमें संगठन के पदाधिकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी ऋषिकेश त्रिपाठी जी सतना, जिला अध्यक्ष सतना भागवत द्विवेदी जी जिला अध्यक्ष मैहर कमलेश पाड़े जिला अध्यक्ष कटनी राजकुमारी मिश्रा,जी जिला उपाधयक्ष मनीष शुक्ला,जिला उपाधयक्ष शिवेंद्र पाठक,जिला सचिव बीरेंद्र गुप्ता तहसील अध्यक्ष रवि गुप्ता तहसील अध्यक्ष कोटर नारेद पाड़े तहसील मीडिया प्रभारी नारायण गुप्ता जी एवं सगठन के पदाधिकारी लोगों ने बधाई दिए जिला अध्यक्ष सतना भागवत द्विवेदी जी ने सगठन को और भी आगे बढाने की अपील किए पत्रकार भागवत द्विवेदी की खास रिपोर्ट सतना।