पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 घंटे में बरामद की अगवा हुई बच्ची, आरोपी भी गिरफ्तार

बुंदेलखंड के महोबा में गुम हुई पाँच वर्ष की बच्ची को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 घंटे में सकुशल बरामद कर बच्ची को ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया पुलिस की सक्रियता से बच्ची के परिजनों की खुशियाँ वापस लौट से लोग महोबा पुलिस की जमकर सराहना करते नजर आ रहे हैं |
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के हवेली दरवाजा में घर के बाहर खेल रही जीतेन्द्र साहू की बेटी योगिता को एक युवक अगवा कर ले गया था, जिसकी सूचना मिलते ही एसपी पलाश बंसल ने आठ टीमें गठित कर खुद कमान संभाली, और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से लेकर चप्पे चप्पे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए | तब जाकर पुलिस ने बच्ची को ट्रेन में ढूँढ़ निकाला, और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया | जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची को लेकर दिल्ली जा रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से बच्ची सकुशल मिल गई, जिससे मायूस परिजनों के चेहरे खिल उठे | “ऑपेरशन मुस्कान” के तहत पुलिस द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की आम लोग जमकर सराहना कर रहे हैं |