ब्रेकिंग में डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अनोखी पहल

गौशाला से 11 किसान गौपालको को गौदान किया गया
प्रत्येक गौपालक को 50 रुपए प्रति गाय मिलेगी प्रोत्साहन राशि किसान की आय का स्रोत बढ़ाने की पहल
डीएम ने गौपालको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया
गौशाला और अटल स्मृति वाटिका को देख डीएम ने प्रधान की करी सराहना
गौशाला और अटल स्मृतिवाटिका की बाउंड्रिबल निर्माण के दिए आदेश
महिलाओं की मांग पर गांव के तालाब के सुंदरी करण कराने के दिए निर्देश
इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन सहित कई भाजपा के सदस्य उपस्थित रहे
जालौन के विकास खण्ड कुठौंद के ग्राम सलेमपुर में किया निरीक्षण