एटा में मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ मौत

मारपीट में घायल युवक की प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ उपचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने गलत इंजेक्शन का आरोप लगाते हुए क्लीनिक के बाहर काटा हंगामा।
थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम कोंची डेरा निवासी 35 वर्षीय भिखारी पुत्र नत्थू मारपीट के दौरान ईट लगने से घायल हो गया था, जो गुरवार को कस्बा में स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां दवा लेने गया था.. जहाँ अचानक तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर सीओ सकीट कृष्ण मुरारी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर गुस्साए परिजनों को समझा भुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराया।