मंदिर क्षेत्रों में होगी 24 घंटे अनवरत सफाई, तीन पालियों में ड्रेस में तैनात होगें सफाई कर्मी

नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने आज नगर निगम के मीटिंग सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा घर-घर से निकलने वाले कूड़े का शत प्रतिशत निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा मंदिर क्षेत्र के मोहल्लों में तीन पालियों में सफाई कर्मी तत्काल तैनात करते हुये 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाकर पूरे क्षेत्र में निरन्तर भृमण करने के निर्देश दिए । तथा जहॉ भी कूड़ा दिखायी दे, तत्काल उसे साफ कराया जाय। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर में सभी व्यवसायिक क्षेत्रों में दो-दो डस्टबिन लगाये जायं, तथा डस्टबिन से कूड़े का निस्तारण नियमित कराया जाय । तथा डस्टबिन की धुलाई भी की जाय। नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कार्मिक जो सुपरवाइजर का कार्य देख रहे हैं, उन्हे तत्काल हटाया जाय, उनके स्थान पर स्थायी कर्मियों को सुपरवाइजर के पद पर रखने की कार्यवाही तत्काल की जाय।