थाना राजा तालाब क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर घटना का खुलासा किया

थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21-11-2024 की रात में राजा तालाब प्राथमिक विद्यालय कचनार के पास अज्ञात लोगों द्वारा श्यामलाल यादव को मार-पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल श्यामलाल यादव को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर, पुलिस उपायुक्त और अपर पुलिस उपायुक्त ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जनपदीय एसओजी व स्थानीय पुलिस की टीम गठित कर सर्विलांस सेल की मदद से घटना के सफल अनावरण हेतु सहायक पुलिस आयुक्त राजा तालाब को निर्देशित किया। मामले में थाना राजा तालाब पुलिस ने अज्ञात के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई । वही आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. राजन यादव, पुत्र स्व0 श्यामलाल यादव, निवासी ग्राम भिखारीपुर, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी 2. दीनानाथ यादव, पुत्र स्व0 सोमारु यादव, निवासी कचनार, थाना राजातालाब, वाराणसी को राजातालाब पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो की निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद बेसबॉल बैट और अधजले कपड़े बरामद किए