बड़ौदा आरसेटी में प्लास्टिक उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

0
बड़ौदा आरसेटी में प्लास्टिक उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

आज बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, आलामचंदपुर, लालपुर, कानपुर देहात में 13 दिवसीय प्लास्टिक उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ।
आरसेटी निदेशक मयंक कटियार ने पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र, मोहम्मद सऊद को निर्देशित किया कि महिलाओं को कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की आय में बढ़ोतरी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के साथ-साथ मशीनरी भी मुद्रा लोन आदि योजनाओं के माध्यम से समूह को मुहैया कराई जाएं तथा 6 महीने में पूर्ण रूप से संचालन उपरांत इनका सतत विकास भी सुनिश्चित किया जाए तथा महिलाओं की आय में वृद्धि भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी प्रशिक्षु महिलाओं को बताया कि प्रशिक्षक द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को मात्र सुनें नहीं, बल्कि अमल में भी लाएं।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन ने सभी प्रतिभागियों को गंभीरता से प्रशिक्षण लेकर इस प्रशिक्षण को अमल में लाकर अपनी आय में वृद्धि हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में 23 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है एवं भविष्य में अन्य को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं का विकास भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षु मार्केट से प्राप्त रॉ मैटेरियल को निर्धारित उत्पादन में बनाकर अपनी आय में वृद्धि करेंगे। यह प्रशिक्षण, प्रशिक्षक इंद्रजीत सिंह द्वारा दिया जाएगा।
उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र मोहम्मद सऊद ने महिलाओं को उनके कार्य में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार गंगाराम, अग्रणी जिला प्रबंधक राकेशकुमार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर संस्थान का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *