जनपद बिजनौर में 8 दिन से घर से गायब युवक का शव तालाब में मिला

जनपद बिजनौर के हल्दौर इलाके में 8 दिन से लापता व्यक्ति का शव शनिवार को गांव के तालाब में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह (42 वर्ष) पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र की हत्या कर शव तालाब में फेंका गया।
जानकारी के अनुसार, कुंडा बागैन इलाके का निवासी धर्मेंद्र सिंह 23 नवंबर की रात करीब 9 बजे अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने पहले खुद उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी तलाश में जुटी थी, लेकिन आठ दिन बाद घर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब से शव बरामद हुआ परिवार का आरोपः अगवा कर हत्या की गई ग्रामीणों ने जब तालाब की सफाई करवाई तो धर्मेंद्र सिंह का शव पानी में तैरता मिला। शव देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और कहा कि धर्मेंद्र को किसी ने अगवा कर उसकी जान ले ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हल्दौर थाना अध्यक्ष राम प्रताप ने बताया कि शुरुआती जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।