चांदपुर जनपद बिजनौर मे शीशम का पेड़ काटने पर नोटिस जारी

चांदपुर के निकटवर्ती गांव हजरपुर में एक हरे-भरे शीशम के पेड़ को काटने का मामला सामने आया है।हजरपुर गांव निवासी किसान छोटू के खेत पर खङा हरा भरा शीशम का पेड काटने को लेकर गाँववासियो मे आक्रोश फैल गया।जिसको लेकर ग्रामीणो ने इसकी शिकायत वन विभाग को दी।मामले को लेकर वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। वन रेंजर अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि आरोपी को नोटिस जारी कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि शीशम का पेड़ काटना वन संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है।और इस पर जुर्माना लगाया जाएगा। यदि आरोपी समय पर जुर्माना नहीं भरता है।तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अधिकारी ने इस घटना को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लापरवाही करार दिया और भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्ती बरतने की बात कही।