लापरवाही हमीरपुर में फार्मासिस्ट ने ऐसे लगाया इंजेक्शन कि चुभी रह गई निडिल

0
लापरवाही हमीरपुर में फार्मासिस्ट ने ऐसे लगाया इंजेक्शन कि चुभी रह गई निडिल

हमीरपुर जिला अस्पताल में रात की ड्यूटी देने वाले स्टाफ की लापरवाही फिर उजागर हुई है। हाथ में हंसिया लगने की वजह से रात टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने आई किशोरी की कमर में फार्मासिस्ट ने लापरवाही पूर्वक इंजेक्शन लगाया। इसकी वजह से इंजेक्शन की निडिल किशोरी की कमर में ही चुभी रह गई। घर पहुंची किशोरी ने कमर में चुभन के साथ ही तेज दर्द की शिकायत की तो मां ने देखा तो निडिल कमर में चुभी हुई थी। इस लापरवाही को देखकर परिजन दंग रह गए। उन्होंने वापस आकर शिकायत की तो स्टाफ ने उल्टा धमकाना शुरू कर दिया।शहर के खालेपुरा मोहल्ला निवासी मौसम खान ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री महक के हाथ में शाम को काम करते समय हंसिया लग गया था।

वी/ओ-रात करीब नौ बजे के आसपास वह पुत्री को लेकर टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने आए। इंजेक्शन भी बाहर से खरीदकर लाना पड़ा। ड्यूटी में तैनात फार्मासिस्ट ने कमर में इंजेक्शन लगाने के बाद घर भेज दिया। घर आने के कुछ देर बाद पुत्री को कमर में तेज दर्द उठा और तेज चुभन सी महसूस हुई। उसे चलने में भी दिक्कत हो रही थी। पुत्री ने मां रूबी से तकलीफ बताई तो मां ने कपड़े हटाकर जब देखा तो महक की कमर में निडिल (सुई) चुभी हुई थी। उसका कैप भी अलग से दिख रहा था। अस्पताल की इस लापरवाही को देखकर परिजन दंग रह गए। पिता महक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और इंजेक्शन लगाने वाले फार्मासिस्ट से शिकायत की तो उसने तपाक से कहा कि उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। पीड़ित पिता ने इस लापरवाही पर दोषी फार्मासिस्ट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *