शामली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला… बोले संभल हिंसा सपा के परिवारवाद के वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा…उनकी राजनीति के कारण ही वहां ये स्थिति हुई है…भाजपा माननीय न्यायालय के आदेश के साथ खड़ी है…राजनीतिक रोटी सेकने व लोगों को भड़काने का काम समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे है…संभल हिंसा में मारे लोगों के परिजनों को सपा के द्वारा 5-5 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा पर भूपेंद्र चौधरी ने सपा पर हमला बोला, बोले चौधरी जब बहराइच में त्रिपाठी की मौत हो या अन्य घटनाओं में मारे गए व्यक्तिओ के परिवार हो उनको सपा ने कुछ नही दिया, सपा केवल धार्मिक व राजनीतिक एंगल से देगी…योगी जी की सरकार प्रदेश के 27 करोड़ लोगों को सुरक्षा दे रही है वह उनका कर्तव्य है, सरकार योगी जी के नेतृत्व में बखूबी इसे निभा रही हैं…भूपेंद्र चौधरी दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह के बेटे शिवेंद्र चौधरी की शादी की रस्म में हिस्सा लेने के लिए शामली आए थे।