जालौन जिले में भारी मात्रा में पकड़ी गई नकली खाद्द,

कृषि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने 1001 नकली खाद्द की बोरियां की बरामद,
मामले में 10 लोगों को किया गया गिरफ्तार, दो अन्य आरोपी हुए फरार,
उरई कोतवाली क्षेत्र में 1 ट्रक, दो पिकप, व एक गोदाम से हुई नकली खाद्य बरामद,
नदीगांव थाना क्षेत्र के गोदाम से नकली खाद्य के साथ खाद्य बनाने का रसायन भी हुआ बरामद,
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,
एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने किया मामले का खुलासा।
*एसपी जालौन दुर्गेश कुमार ने बताया है कि डीएम जालौन राजेश कुमार पांडेय व स्वयं की सूचनाओं के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम *
(जिसमे एस ओजी प्रभारी सतीश कुशवाहा व कोतवाली निरीक्षक अजय ब्रम्ह तिवारी*)को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है