झांसी में खनन माफिया के हौसले बुलंद नियमो को ताक पर रखकर किया जा रहा बड़ी मशीनों का प्रयोग

झांसी में इस समय बालू माफिया अपने मनमाने तरीके से करते हैं एनजीटी नियमो के विरुद्ध खनन
झांसी प्रशासन बालू माफियों के सामने नतमस्तक
झांसी के गरौठा मोती कटरा बालू घाट पर पर ठेकेदार द्धारा नदी की जल धारा को रोककर अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है।
वही धसान नदी के ऊपर पुल पर ओवर लोड दर्जनों ट्रक खड़े रहते हैं क्या प्रशासन अनजान हैं इस ट्रैफिक से या कोई सिस्टम का मामला।
झांसी में बालू का घाट हमीरपुर जिले में कांटा लगाया गया
यह कोन से नियम है जो अपने मन माने तरीके से चलाते हैं बालू का घाट