यातायात माह नवंबर के समापन पर पुलिसलाइन में आयोजित हुआ भव्य समारोह

बुंदेलखंड के महोबा में यातायात माह नवंबर के समापन समारोह पर पुलिसलाइन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, समाजसेवियों व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को डीएम, एसपी ने सम्मानित करते हुए हौसलाफजाई की | डीएम मृदुल चौधरी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कम रफ्तार व यातायात नियमों का पालन करने से जिंदगी सुरक्षित रहती है, इसीलिए सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, ताकि अपनी व दूसरों की यात्रा सुरक्षित रहे | पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने टीआई सुनील कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा चलाये गए जागरूकता अभियान की सराहना की |
आपको बता दें कि यातायात माह नवंबर में जागरूकता अभियान के अलावा बिना हेलमेट दोपहिया चलाने पर 3698, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने पर 306, नशे में वाहन चलाने पर 20, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर 123, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 3002, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 347, बिना नंबर प्लेट के 243, प्रदूषण, बीमा व अन्य को मिलाकर 499 वाहनों पर कार्यवाही कर लगभग 9 हजार रुपये चालान वसूला गया, जबकि लगभग 83 लाख रुपये का समन आरोपित किया गया | समारोह के दौरान जागरूकता कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों, समाजसेवियों व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को डीएम व एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |