7 अन्तर्राज्जीय पशु तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 36 पशु बरामद

बुंदेलखंड के महोबा में पशु तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है, जहाँ एक ट्रक में ले क्रूरतापूर्वक ले जाईं जा रहीं 36 भैंसों को पुलिस ने बरामद करते हुए ट्रक के आगे चार पहिया वाहन से चल रहे 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक व कार को सीज कर दिया है | पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पुलिस जाँच में जुटी हुई है |V/O – आपको बता दें कि मध्यप्रदेश से भैसें भरकर उन्नाव जा रहे ट्रक के श्रीनगर थाना क्षेत्र से निकलने की सूचना पर पहुँचे बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास टूक को रोक लिया, और पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जब ट्रक की जानकारी की तो उसमें क्रूरतापूर्वक 36 भैंसें लदी मिलीं | पुलिस ने भैंसों को उतरवाकर ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला को सुपुर्द कर ट्रक को सीज कर दिया, और ट्रक के आगे चार पहिया से चल रहे 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है |