मिर्जापुर के लालगंज पेट्रोल पंप पर लूट, मुठभेड़, 3 गिरफ्तार ?

रिपोर्ट – आनंद तिवारी ।
मिर्जापुर
मिर्जापुर के लालगंज पेट्रोल पंप पर लूट से सम्बन्धित 2 शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। घायलों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा लूट की 59 हजार रुपया बरामद किया गया है।
लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन में 2 बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कैश काउण्टर से 6 लाख से अधिक की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने फील्ड यूनिट व लालगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन व मुखबीर के सुचना के आधार पर बुधवार को पगार गाँव के पास आरोपियों रोशन पटेल पुत्र फौजदार पटेल निवासी मिश्रलहोली थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया ।
संयुक्त पुलिस टीम ने थाना चितांग मोड़ आर्मी कम्पाउण्ड के पास से पुलिस मुठभेड़ में लूट को अंजाम देने वाले विशाल बिन्द उर्फ रंगीलाल पुत्र शोभा बिन्द निवासी राजपुर आमघाट थाना पड़री व नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा पुत्र निर्मल सरकार निवासी बाइरगाजी नादिया पश्चिम बंगाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है । ये शातिर अपराधी इन दिनों देहात कोतवाली क्षेत्र के देवापुर पचवल गाँव में रह रहा था । गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है । जिन्हें इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति सामान्य बताया।
आरोपियों के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 तमंचा 302 बोर डबल बैरल 3 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस तथा 1 अवैध तमंचा 12 बोर व 1 मिस कारतूस, 1 कटारी अवैध चाकू, लूट का धनराशि 59 हजार 40 रुपया रूपये एक होन्डा साइन मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया ।
पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।