अवैध कच्ची शराब की शिकायत से आबकारी पुलिस की कार्यवाही नाकाम साबित

झांसी के मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत आने वाली रानीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बम्होरी सुहागी में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीण दीपक कुशवाहा ने अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को देकर बताया कि गांव के छोटे-छोटे बच्चे शराब पीना सीख गए हैं और बच्चे शराब पीकर लड़ते झगड़ते रहते हैं और घर का सामान बेचकर जमकर शराब पी रहे हैं जिससे ग्राम की महिलाएं काफी परेशान है। जब ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचने का विरोध किया तो उक्त लोग लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो गए और मारपीट करने की धमकी देने लगे। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से उक्त शिकायत की जांच कर सख्त कार्रवाई करने एवं अवैध शराब की बिक्री रोकने की मांग की है। प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।