नकली मोबिल ऑयल के जखीरा किया गया बरामद

0
IMG-20250303-WA0007

रिपोर्ट–शिवम कश्यप

 

एटा जिले के अलीगंज में नकली इंजन ऑयल के कारोबार का भण्डाफोड किया गया। दो कम्पनियों के अधिकारियो ने अलीगंज पुलिस से नकली मोबिल ऑयल के कारोबार चलने की शिकायत एटा के एस एस पी श्यामणरायण सिंह से की थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अलीगंज थाना पुलिस और कम्पनियों के कर्मचारियों ने आधार पर जांच की जिसमें 150 इंजन ऑयल को डिब्बों को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही से नकली ऑयल बेंचने वालों संस्थानों पर कार्यवाही करते हुए 150 डिब्बे नकली मोबिल ऑयल के बरामद किए हैं।अलीगंज कस्बे मे कैस्ट्रोल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के सह प्रबंधक अनुकल्प सिंह एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के जांच अधिकारी अजय कुमार को सूचनाएं मिल रही थी कि अलीगंज में उक्त कम्पनियों के नाम से नकली इंजन ऑयल का कारोबार चल रहा है। शिकायत के आधार पर टीम बनाई गई। रविवार की दोपहर कम्पनी के अधिकारी नगर के बबलू पुत्र सुलेमान की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे और थोक में इंजन ऑयल खरीदने की बात की। जब अधिकारियों ने जांच की तो उक्त दोनों कम्पनियों के ऑयल नकली पाए गए। जिसमें हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के 51 एवं कैस्ट्रोल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड 98 डिब्बे थे। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डिब्बों को जब्त कर थाने ले आई।दोनों कंपनियों के कर्मचारियों ने मोबिल ऑयल के डिब्बों को शील कर अलीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।आरोपी दुकानदार के विरुद्ध अलीगंज कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है।

मामले पर थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि नकली मोबिल ऑयल पकड़ा गया है।शील करने की कार्यवाही।प्रचलित है तहरीर के आधार पर एफ आई आर पंजीकृत की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *